Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पुण्यतिथि के पूर्व संध्या पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने दी श्रद्धांजलि


✍️इमरान खान

 सिकन्दरपुर, बलिया,30दिसंबर।  क्षेत्र के खरीद गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी "राम रक्षा प्रसाद गोंड़" की तीसरी पुण्यतिथि के पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री "दानिश आजाद अंसारी" ने शिरकत की। उन्होंने सेनानी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और गरीबों में कंबल वितरित किए।




इस अवसर पर मंत्री "दानिश आजाद अंसारी" ने कहा, "महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय "राम रक्षा प्रसाद गौंड" की याद में श्रद्धांजलि सभा रखी गई है। उन्होंने आजादी के समय में जो त्याग, तपस्या और बलिदान दिया है, उसे याद कर उन्हें नमन किया है। सेनानियों का सम्मान देश की "योगी" और "मोदी" सरकार की प्राथमिकता है और उन्हें जो सम्मान मिलना चाहिए, निश्चित तौर पर वह दिया जाएगा।"

उन्होंने बलिया के बलिदान और सेनानियों के योगदान को याद करते हुए कहा, "बलिया का जो बलिदान रहा है, उसमें सेनानियों का योगदान बहुत ही अभूतपूर्व है। निश्चित रूप से उनकी स्मृति में हम याद करें और जो भी आवश्यक हो, उसे जरूर करें





इस अवसर पर जनार्दन प्रसाद, संजय प्रसाद, एकराम खान लड्डन, छोटक खान, सोहेल अंसारी, राम बदन राजभर, राजेंद्र गोंड़, गोविंद गोंड़, क्रांति देव सिंह, दिलीप कुमार गोंड़, हसबुदिन खान, लदन खान, साबिर खान, राकेश ठाकुर, जितेश यादव, अभिषेक कुमार, खुशीहाल खान, डॉ मसीर आदि लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments