Ticker

6/recent/ticker-posts

अंधेरे में उचकको द्वारा पत्रकार से मोबाइल छीनने के असफल प्रयास के विषय में पत्रकार नें पुलिस को दी तहरीर



बलिया, शहर स्थित टीडी कॉलेज  चौराहे से लेकर कुंवर सिंह चौराहे के बीचो बीच जीजीआईसी गेट के सामने अंधेरा रहने के कारण उच्चको द्वारा साइकिल द्वारा जा रहे एक पत्रकार सोनू कुमार से मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिया निवासी एक पत्रकार  सोनू कुमार 24 अक्टूबर की शाम को लगभग 7:30 बजे साइकिल द्वारा घर जा रहा जाते समय जीजीआईसी गेट के सामने बिना नंबर की अपाची बाइक सवार दो युवकों नें आगे से उन्हें रोक लिया, तथा उनके हाथ से एंड्रॉयड मोबाइल छीनने का प्रयास करनें लगे।

👉अंतर्जनपदीय दौड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

जिसपर पत्रकार सोनू कुमार द्वारा शोर मचाए जाने पर बाइक सवार दोनों युवक भाग निकले।

पत्रकार सोनू कुमार नें उच्चकों  का पीछा एनसीसी तिराहे तक किया परन्तु उचक्के वहां से भागने में सफल रहे , पीड़ित सोनू कुमार पत्रकार ने इस घटना की सूचना लिखित रूप से पुलिस को दे दी हैं साथ ही मांग किया हैं कि टीडी कालेज चौराहे से कुंवर सिंह चौराहा तक प्रकाश की व्यवस्था प्रशासन द्वारा किया जाये।



सोनू कुमार ने बताया है कि स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रोड पर दर्जनों मोबाइल छिनैती की घटनाएं हो चुकी है परंतु, अभी तक कोई अपराधी पकड़ा नहीं जा सका।

👉मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments