Ticker

6/recent/ticker-posts

रास्ते में पानी गिराने के मामूली विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक को अकारी से मारकर किया घायल




सिकन्दरपुर, बलिया। नगर के मोहल्ला डोमनपुरा में मंगलवार की शाम को रास्ते में पानी गिराए जाने को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद हो गया जिसको लोगों ने समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया।


मामला शांत होने के थोड़ी देर बाद दूसरे पक्ष से 
गुलाम मुस्तफा उर्फ राजा पुत्र स्व० एनुलहक अंसारी तथा उसका भाई अब्दुल शकूर उर्फ सोना पुत्र स्व० एनुलहक नें

अपनें पड़ोसी गुलाम रशीद 20 पुत्र अजहर हुसैन पर हमला कर दिया हमले के दौरान गुलाम मुस्तफा उर्फ राजा नें घर से अकारी लाकर हमला कर  दिया हमले में गुलाम रशीद 20 पुत्र अजहर हुसैन घायल हो गया। जबकि गुलाम मुस्तफा उर्फ राजा वहां से फरार हो गया।

घटना के बाद घायल गुलाम रशीद को परिजन आनन-फानन में उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर उसका इलाज किया गया।

घटना की खबर पाकर पहुंची पुलिस नें अब्दुल शकूर को अपनें गिरफ्त में ले लिया दूसरे अभियुक्त की तलाश जारी।

👉अरविन्द पाण्डेय





Post a Comment

0 Comments