Ticker

6/recent/ticker-posts

सिकन्दरपुर डाक बंगले पर बहुजन समाज पार्टी का बैठक संपन्न


सिकन्दरपुर (बलिया)-स्थानीय डांक बंगला के प्रांगण में बहुजन समाज पार्टी की एक बैठक विधानसभा अध्यक्ष ओम नरायन जी के देख रेख में सम्पन्न हुवा।

बैठक में आगामी 15 मार्च 2018 को स्वर्गीय कांसीराम के जन्म शताब्दी को गोष्ठी के रूप में मनाने के लिए आपसी मंथन किया गया ।
बैठक में यह तय किया गया  कि स्वर्गीय कांशी राम का जन्मशताब्दी नेहरु हाल आजमगढ़ में मनाया जाएगा।
तथा सिकंदरपुर विधानसभा से ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को आजमगढ़ जाने के लिए प्रेरित किया गया ।
बैठक में मुख्य रुप से हरिंदर राम जोन इंचार्ज आजमगढ़ जिला अध्यक्ष श्री विनोद सहारा तथा सिकन्दरपुर के प्रभारी प्रत्यासी श्री राजेंद्र राजभर तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

जिसमें मुख्य वक्ता श्री हरेंद्र राम जोन इंचार्ज आजमगढ़ नें  ,अपने शब्दों में कहां की सोई  कौम को जगा हम सब को राजपाट का सपना दिखाया गया। मीशन के रूप में बहुजन समाज पार्टी को तैयार किए ।
कहा  की श्री काशीराम की जयंती गोष्टी के कार्यक्रम में जोरदार भागीदारी निभानी चाहिए।
जिला अध्यक्ष विनोद  सेहरा जी ने अपने शब्दों में कहा कि 2019 के चुनाव के लिए हमें तैयार रहना है  आवश्यकता है,तथा जयन्ती में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानें का आह्वाहन किया।
सतेंदर राजभर ने भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को जाने का आह्वाहन किया ।

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से सलेमपुर प्रभारी श्री संजीव कुमार वर्मा रंजीत कुमार भारतीय सुरेंद्र राम ओम प्रकाश भारती सुनील कुमार गौतम श्री ध्रुप चंद्राराम राम विजेंदर सिंह भागवत दास प्रेमी जितेंदर भारतीय आदि लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments