Ticker

6/recent/ticker-posts

चौथी बार भी डीएम का आदेश को मातहतों ने दिखाया ठेंगा




बलिया । जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद रेवती ब्लाक अन्तर्गत् क्षेत्र के ग्राम सभा महादनपुर के लिए कोटे के दुकान के  आवान्टन के लिए चौथी बार भी कोई अधिकारी गण के उपस्थित नही होने से गाँव के लोग मायूस होकर अपने अपने घर वापिस लौट गये। इस बारे मे खण्ड विकास अधिकारी रेवती से पुछे जाने पर बताया कि इसके बारे मे कोई जानकारी नही है। वही ग्राम सभा के लोगो का कहना हैकि जब उनको जानकारी ही नही है तो उनके द्वारा आदेशित (आदेश पत्र) लोगो के पास कैसे पहुँचा ।
     ग्राम सभा महादनपुर के लोगो का कहना है कि 2012 से ही महादनपुर का कोटे कीदुकान निरस्त करके हड़िहाकला ग्राम सभा के कोटे की दुकान से अटैच कर दिया गया है । जो महादनपुर ग्राम सभा से तीन किमी दूर है । दूरी के  चलते ग्राम सभा के कई पात्र लोग अपना राशन नही उठा पाते है। कुछ लोग जाते भी है तो कभी दुकान बन्द तो कभी दुकानदार के न रहने पर आने जाने मे काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है। अगर गाँव मे कोटे की दुकान रहती तो कठिनाईयो का समना नही करना पड़ता।


    इसके पहले भी दुकान अवांटन केलिए तीन बार सुचना दी गयी थी। सुचना पर गाँव के लोग अपना काम धन्धा छोड़कर ईकठ्ठा भी होते है। एक बार सभी अधिकारी गण मौके पर उपस्थित थे । लेकिन ग्राम प्रधान के अनुपस्थित रहने के कारण दुकान का आवांटन नही हो सका। जो स्थिति अभी तक बनी हुयी है। वही कुछ लोगो  का कहना है कि अधिकारियो के लापरवाही के चलते ग्राम सभा महादनपुर मे कोटे की दुकान का आवांटन नही हो पा रहा है।
            वहाँ के निवासी महेशठाकुर,राधामोहनयादव,हीरामऩचौहान,सुहर्शनयादव,बुद्धुराम,झगरुराम,देवान्तीदेवी,पलटूपटेल,पार्वतीदेवी,सीतमीदेवी,सनकेसरीदेवी आदि अन्य लोगो ने प्रशासन का ध्यान का ध्यान आकृष्ट कराकर जल्द से जल्द ग्राम सभा महादनपुर के लिए कोटे की दुकान अवांटन कराने की माँग की है ताकि लोगो को राशन के लिए दूर न भटकना पड़े।

Post a Comment

0 Comments