Ticker

6/recent/ticker-posts

बलिया का हल्दी बाजार बन्द अपराध के खिलाफ ,धरना पर बैठे ब्यपारी।




हल्दी बलिया चोरी छिनैती लूट व उचक्कागिरि  की अनवरत हो रही घटनाओं से खफा हल्दी बाजार के व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर धरना शुरू कर दिए हैं हल्दी बाजार पूरी तरह बंद है चाय पान की दुकानें बंद हैं व्यापारियों के समर्थन में आम लोग भी उतर आए हैं।
वक्ताओं ने कहा की हल्दी थाना क्षेत्र में 4 दिन में लगातार चोरी छिनैती और लूट की घटनाएं हुई लेकिन एक का भी खुलासा पुलिस नहीं कर सकी कहा कि आज की बंदी वह धरना तो साँकेतिक है।
यदि अभिलंब राज नहीं खुला तो अनिश्चितकालीन बन्दी होगी।  बढ़ते अपराध से व्यापारी दहशत में हैं धरना सभा में रणधीर सिंह उर्फ चिंकू सिंह, अर्जुन वर्मा, अनिल राय, परशुराम ,राम इकबाल ,बलिराम, छठु, संतोष पांडे ,प्रेम ओझा ,विनोद चौबे, पवन जी, मुन्ना जी ,अजय वर्मा ,ब्रह्मानंद ,नारायण जी, अनिल वर्मा, संदीप ,राधेश्याम, मनोज ,प्रेम शंकर पांडे ,अवधेश सिंह, त्रिलोकी राय, गणेश प्रसाद ,समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments