जिला योजना समिति का चुनाव 28 को,अधिसूचना जारी
बलिया। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ;जिला योजना समितिद्ध ने बताया की नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन जिला योजना समिति नियमावली 2008 के अनुसार संपन्न होगा। इस संबंध में उन्होंने सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए बताया है कि इस हेतु 20 मार्च को पूर्वाहन 11.00 बजे से अपरान्ह 4.00 बजे तक नामांकन होगा और नामांकन पत्रों की जांच 20 मार्च को ही 4.00 बजे के बाद कार्य समाप्त तक होगी । 24 मार्च को पूर्वान्ह 11.00 बजे से 3.00 बजे तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है तथा 28 मार्च को पूर्वाहन 8.00 बजे से अपराहन 3.00 बजे तक मतदान होगा और 28 मार्च को अपराहन 3.00 बजे के बाद कार्य की समाप्ति तक मतगणना होगी। इस निर्वाचन में मतदान गुप्त मत द्वारा होगा ।मतगणना के पश्चात निर्वाचन अधिकारी द्वारा यथाशीघ्र परिणाम घोषित किया जाएगा। जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी; जिला योजना समिति द्ध ने निर्वाचन हेतु अपर जिलाधिकारी ;भू 0राजस्वद्ध त्रिभुवन विश्वकर्मा को सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नामित किया है, जिनका मो0 न0 9454417953 है।
.........................
0 Comments