Ticker

6/recent/ticker-posts

आज भी मय्यसर नहीं हो रही गांवों में मौलिक सुविधायें







बलिया । विकास खण्ड चिलकहर के गांवो में शासन प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी गरीब तबके के लोगों तक मौलिक सुविधायें मुहैया नहीं हो पा रही है, जिसमे ग्राम सचिवों से लेकर जनपदीय अधिकारियों का सिर्फ हवा हवाई कागजी फरमान ही दौड़ता नजर आ रहा  है।

बात व फरमान नहीं बल्कि हकीकत से रूबरू होना कोई चाहता ही नही आवास से लेकर शौचालय व शौर उर्जा की रोशनी से गरीब आज भी महरूम है। शायद ही कोई ऐसा गांव हो जहां पर यह समस्या न हो पिपरा पट्टी बहोरापुर से लेकर टीकादेवरी नगपुरा या फिर कैथीकला हो या बछईपुर या फिर हजौली सबकी स्थिति एक जैसी ही है। जहां पर दर्जनों की संख्या में लोग प्रधान जी के यहां जी हजुरी करते देखे जा रहे है, पर नतीजा सीफर ही साबित होता जा रहा है। यह स्थिती लगभग सभी ग्रामसभाओ की है, पर आखिर इन जरूरत मंदो की कौन सुनेगा क्या यह सब सिर्फ वोट देने के लिये ही है या फिर इनको भी बुनियादी सुविधायें मिलनी चाहिये पर इस तरफ ध्यान किसी का नही जा पा रहा है। गांवो में भ्रमण करने पर ऐसे दस लोग हर गांवो में मिल जायेगें। जिनको सरकारी योजनाओं का लाभ कभी मिला ही नही इस बावत जब खण्ड विकास अधिकारी मीना सिंह से बात की गयी तो उन्हांेने बताया कि योजनायें सभी जरूरत मंद लोगों के लिये है। इसकी व्यापक स्तर पर जांच करवाकर हर उस व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा। जिन्हे आवास व शौचालय की आवश्यकता होगी किसी के साथ भेंदभाव नही किया जायेगा।

.

Post a Comment

0 Comments