Ticker

6/recent/ticker-posts

भोगवादी प्रवृत्ति के कारण गंगा का अस्तित्व खतरे में (रमाशंकर तिवारी)


बलिया- गंगा को अब भगवान ही बचा पाएंगे भोगवादी प्रवृत्ति के  अस्तित्व के लिए सिसक्ति छटपटाती पतित पावनी के पाव टिहरी बाँध से मुक्त नहीं हुए न तो सरकार की कोशिशें  काम आएंगी और ना सर्व समाज का मानवीय प्रयास ही जरूरत है केंद्र गंगा की अविरलता पर भी इमानदारी पूर्वक कार्य कर गंगा प्रवाह कि यथोचित मात्रा सुनिश्चित करें।
उक्त  बातें गंगा मुक्ति एवं प्रदूषण विरोधी अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी रमाशंकर तिवारी ने श्रीरामपुर गंगा घाट और गायत्री मंत्र का विधि वैदिक रीति से जप करके पश्चात गंगा भक्तों के बीच कहीं
कहां यह घोर  विडंबना है कि गंगा पेटा गंगा जल विहीन हो  रहा है और सरकार सिर्फ प्रदूषण दूर करने की कवायद तक सीमित है ब्रह्मा द्रव  गंगा को उसके सफर क्षेत्र में अवरोध रहित कर ही गंगा प्रदूषण पर लगाम संभव है।
इस अवसर धनंजय राय, सिद्धनाथ ठाकुर, अनूप शुक्ला, विकास दुबे, अजय पाल सिंह यादव ,धीरज पांडे, संतोष यादव, सुनील सिंह, शिवाजी सिंह, मुन्ना यादव ,सुधीर यादव, आकाश यादव, विकास यादव तथा गंगासागर यादव ने गायत्री मंत्र का जप किया।

Post a Comment

0 Comments