सुखपुरा(बलिया) : अशासकीय सहायता प्राप्त प्रबंधकों के अधिकारों में सरकार द्वारा की जा रही लगातार कटौती के विरुद्ध प्रबंधकों को एकजुट होकर अपने हक और हकूक के लिए संघर्ष करने का संकल्प लेना होगा और यह तभी संभव है जब हमारा संगठन मजबूत हो। यह बातें प्रबंधक महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कही। गत बुधवार की शाम समीपवर्ती ग्राम हरपुर में इंटर कॉलेज सुखपुरा के पूर्व प्रबंधक रामविलास सिंह के आवास पर पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से आए प्रबंधकों को बताओ मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कहा कि शासन शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन के अतिरिक्त विद्यालय के विकास के नाम पर एक एक धेला भी नहीं देता बावजूद इसके प्रबंधतंत्र पर अनिवार्य वित्तीय भार जबरिया थोपता है विद्यालयों में परिचारकों की नियुक्ति शासन द्वारा समाप्त कर दी गई और इसे आउट सोर्स से भरने की बात की जा रही है,लिपिक के नियुक्ति की प्रक्रिया काफी जटिल कर दी गई है, अधिकांश विद्यालयों मे विषय वार अध्यापकों की बेहद कमी है। ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन की व्यवस्था कैसे सुदृढ़ हो सकती है। बैठक को एसपी मिश्रा,जितेंद्र सिंह,राणा प्रताप सिंह,चंद्रशेखर उपाध्याय,विनोद सिंह,योगेश सिंह गजेंद्र सिंह,कैलाश सिंह,अनूप हेमकर,दीपक सिंह आदि ने संबोधित कर आवश्यक सुझाव रखे जिसे प्रबंधक महासभा ने स्वीकार कर तुरंत कार्रवाई करने का निर्णय लिया।अध्यक्षता विजय सिंह मुन्ना एवं संचालन नरेंद्र श्रीवास्तव ने किया ।आयोजक एवं इंटर कॉलेज सुखपुरा के प्रबंधक दिनेश चंद्र सिंह ने आभार व्यक्त किया।


0 Comments