Ticker

6/recent/ticker-posts

सदर तहसीलदार नें निम्नांकित मांगों पर कारवाही का भरोसा देकर तोड़वाय फूलन सेना के कार्यकर्ताओं का आमरण अनशन


बलिया 

बलिया–  फूलन सेना जिला ईकाई के तत्वाधान में जिला कलेक्ट्रेट  परिसर में मृत बेचू बिन्द ग्राम भोजछपरा थाना-रेवती व ग्रामसभा हालपुर कबेलपुर थाना -तहसीसल बांसडीह व ग्रामसभा सोनूपाह आसना तहसील सिकन्दरपुर के भूमिधरी जमीन पर दबंगों द्वारा अतिक्रम व हालपुल कबेलपुर सरकारी जमीन को अतिक्रमण कब्जा व भोजछपरा थाना रेवती हत्या के विरोध एफआईआर दर्ज हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर भरत निषाद, बलिराम साहनी, रविन्द्र निषाद द्वारा आमरण अनशन पर थे। आमरण अनशन के तीसरे रोज तहसीलदार सदर ने निम्नांकित मांगो के समाधान का आश्वासन देकर जूस पिलाकर अनशन व धरना खत्म कराये। लेकिन आंशिक समाधान हुआ शेष मामले यथावत है।
प्रशासन की वादा खिलाफी अधू
रे आश्वासन के खिलाफ पूर्व चेतावनी के तहत मंगलवार से फूलन सेना निम्नांकित मांगों के साथ पुनः अनिश्चित कालिन आमरण अनशन पर भरत निषाद , धनजी निषद, सुग्रीम निषाद बैठे, अनशानकारियों के समर्थन में गांव-गांव से भारी संख्या में लोगो ने समर्थन दिया। समर्थन पर रहे लोगो ने जिला प्रशासन व भाजपा सरकार के खिलाफ जिन्दाबाद, मुर्दाबाद के नारे लगाये साथ ही आमरण आनशन पर आये लोगों को सम्बोधित करते हुए साहनी विरेन्द्र निषाद ने कहा िक भाजपा सरकार हम गरीबों के ही वोट से शासन सत्ता में आयी है। लेकिन ये भाजपा हम गरीबो को ही मिटाना चाहती है।
श्री निषाद ने कहा िक ये गरीबों की दमनकारी सरकार को आने वाले 2019 के लोक सभा चुनाक में उखाड़ फेकने की जरूरत है। इसी क्रम में फूलन सेना के प्रदेश संगठन मंत्री रमाशंकर रायन ेकहा िक प्रदेश में भ्रष्टाचार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ये भाजपा की यही रवैया रहा तो अने वाले दिनों में भाजपा अपने आप मिट जायेगी।
आमरण अनशन का समर्थन देने आये गोंडवान गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरविन्द्र गोंडवान व भारत मुक्ति मोर्च के फेफना विधान सीाा अध्यक्ष उमाशंकर यादव, रामनाथ तुरैह, युदुनाथ साहनी, रमाशंकर साहनी, कमलेश खरवार, मो0 अफताब, शिव शक्ति शर्मा, मनोज चादव, बलिराम निषाद, पारसनाथ निषाद, गंगासागर, लक्ष्मण, रामजी, अनिरू निखिल निषाद, चन्द्रमा निषाद, सत्येन्द्र निषाद, विवेक, बब्लू , उमांशकर साहानी, अरूण प्यारचन्द्र निषाद, संजय निषाद, मंजू देवी, कमली देवी , सुरसती देवी, हीरामती देवी आदि लोग रहे। अध्यक्षता एडवोकेट प्रेमशंकर वर्मा व संचालन मुन्ना निषाद ने कियां

Post a Comment

0 Comments