Ticker

6/recent/ticker-posts

नवीन पेंशन हेतु दिव्यांगजन आनलाइन करें आवेदन






*बलिया।* जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी के के राय ने दिव्यांग भरण पोषण अनुदान/कुष्ठ अवस्था पेंशन योजना अंतर्गत नवीन पेंशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करने वाले दिव्यांग जनों (नए लाभार्थियों) को सूचित किया है कि वह विभागीय वेबसाइट ऑनलाइन आवेदन करते समय पासपोर्ट साइज फोटो, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रदत्त दिव्यांग प्रमाण पत्र, कुष्ठ रोगी हेतु कुष्ठावस्था प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र ,उम्र हेतु परिवार रजिस्टर की नकल या शैक्षिक योग्यता प्रमाण, पत्र पहचान हेतु आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति व ग्राम सभा का प्रस्ताव अथवा ग्राम सभा द्वारा प्रस्ताव नहीं किया जाता है तो ऐसी स्थिति में खंड विकास अधिकारी से पात्र होने का प्रस्ताव/संस्तुति प्राप्त कर आवेदन पत्र के साथ स्वप्रमाणित कर अपलोड किया जाएगा।

उक्त सभी अभिलेख स्वप्रमाणित कर अपलोड न कराने की स्थिति में दिव्यांग पेंशन/दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान के पात्र नहीं होंगे।

Post a Comment

0 Comments