Ticker

6/recent/ticker-posts

रक्तदान से मिलती है सुखद अनुभूति: शहनवाज


बलिया / रक्त दान किसी का जीवन ही नहीं बचाता बल्कि रक्त दान करने वाले को एक गौरव की अनुभूति भी प्रदान करता है। रक्त दान के ओर भी बहुत फायदे है । रक्त दान जरूर करें और बार बार करें इससे सिर्फ फायदा है नुकसान कुछ भी नहीं। उक्त बात़े ब्लड फ्रेन्ड बलिया (साधना फाउंडेशन) द्वारा ब्लड बैंक बलिया में रक्तदान का शिविर के आयोजन के अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष शहनवाज हुसैन ने कही। ब्लड डोनेट कार्यक्रम के अन्तर्गत 13 यूनिट रक्त दान किया गया । बलिया ब्लड बैंक में रक्त की बहुत कमी है इसको देखते हुए फाउ़डेशन का यह कार्य बहुत ही प्रशसनीय है।
फाउंडेशन के सचिव राजशेखर ने उन सबके प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजक शाहनवाज़ जी अनिल जी राजसेखर जी अनुज सारावगी जी रहे और कमलेश जी बलिया चिकित्सा अधिकारी एवं बलिया चिकित्सा अधिछक रक्त कोस के कर्मचारी गड माजूद रहे  रक्तदाता विकास, सौरभ,दिलिप् ,प्रकाश मणि ,पूजा गुप्ता,पवन, प्रांजल मिश्रा, अजय,मुकेश, आशिष,विवेक,शैलेश रहे।

Post a Comment

0 Comments