
7,मार्च 2018
बांसडीह/बलिया - आग से पचास परिवार के 60 लोगों का आशियाना खाक ,आग में एक भैंस एक बछड़ा एक दो गायें जल मरी।बांसडीह कोतवाली के खरौनी के रहने वाले यादव सहित अन्य जातियों के लोगों ने टीएस बंधा के दक्षिण किर्तुपुर ढाला और खेवसर के बीच मे बसे है सुबह साढ़े दस बजे के आस पास बस्ती के पश्चिमी छोर से बंधे के उतर बलिराम चौधरी के घर के पास से गूजरे तार के शार्ट सर्किट की चिंगारी से धुआं निकलना शुरु हुआ और वह आग बंधे पर काट कर रखे खर में पकड़ कर दक्षिण वाली वस्ती में फैल गया लोग जब तक कुछ समझते हवा के हल्के झोंके के साथ आग ने बिकराल रुप धारण कर लिया और देखते ही देखते आग उड़ उड़ कर दुसरी झोपडीयो मे पड सूलगना शूरू हो जा रहा था ।
बस्ती के पुरुष सदस्य और कुछ घरो की महिलाएं भी खेतो के तरफ निकल गये थे किसी किसी घरो मे तो कोइ नहीं था आग की बिकरालता देख घर की महिलाएं जैसे थी अपने बच्चों को लेकर जान बचाकर बाहर की तरफ भागी ।बंधे पर खेवसर के तरफ से आरहे लोग उधर रुक जाते इधर किर्तुपुर ढालेपर ही लोग रक जाते किसी कि हिम्मत ही नहीं हो रहा था आग कि बिकरालता देखते हुए।आग की सूचना पाते ही पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह कोतवाली प्रभारी संजय कुमार त्रिपाठी तत्काल मौके पर पहुंच ग्रामीणों संग आग को काबूकरने के प्रयास मे सहयोग करने लगे आसपास के पम्पों को चालूकराकर आग पर पानी डाला तबतक फायर बिर्गेड की गाड़ी भी आ गयी तब आग पर तीन घंटे के अथक प्रयास के बाद काबू पाया जा सका ।
0 Comments