Ticker

6/recent/ticker-posts

कोटेदारों के विरुद्ध ग्रामीणों ने खोला मोर्चा(बेरूवार बारी),

बलिया-बेरुवार बारी/- बांसडीह तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा अपायल के कोटेदार के विरुद्ध कार्ड धारक बेरुआरबारी मण्डल के मंडल उपाध्यक्ष राणा सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को तहसील मुख्यालय पहुंच कर जबरजस्त प्रदर्शन किये। तत्पश्चात उपजिलाधिकारी अनिल चतुर्वेदी को ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में यह आरोप लगाया कि गांव के कोटेदार द्वारा राशन वितरण में धांधली तथा सरकारी दर से अधिक मूल्य पर राशन देने के साथ ही कम राशन भी तौलते है। इसका विरोध करने पर झगड़ा करने पर भी उतारू हो जाते है। जबकि इसकी शिकायत पूर्तिनिरीक्षक बाँसडीह से अनेकों बार की गई। लेकिन कुछ धन की लालच में अभी तक न जांच किये न ही कोई कार्यवाही किये। वहाँ उपस्थित कार्डधारकों को सम्बोधित करते हुए। बेरुआरबारी मण्डल के उपाध्यक्ष राणा सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार में भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों के लिए कोई जगह नही है।
इस तरह के घूसखोर अधिकारी व शासन के मंशा के अनुरूप जो अधिकारी कार्य नही करेंगे। उन्हें कुर्सी पर बैठने का अधिकार नही है।यह सरकार गरीबों अशहायों लोगों का हक उन तक पहुचें।इसके लिए संकल्पित है। कोटेदार द्वारा गरीबो के राशन को काला बाजार में बेच दिया जा रहा है एंवम उनका आर्थिक शोषण किया जा रहा है।ऐसे भ्रस्ट कोटेदार के तत्काल राशन की दुकान को निलंबित करने की मांग की।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, अभिषेक उपाध्याय, शिवकुमार राम, विनोद सिंह, अनूप तुरहा, जोहरा खातून, सुशिला देवी, गुलाबो देवी, सुरेश राम, राजेश कुमार, बंटी चौबे सहित आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments