बलिया,डेस्क।।उभांव थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर मार्ग पर बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें सेंटजेवियर्स स्कूल पिपरौली बड़ा गाँव का छात्र मोटरसाइकिल से स्कूल जा रहा था, तभी पीछे से आ रही एक प्राइवेट स्कूली बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि छात्र करीब 20 मीटर तक बस के नीचे घसीटता चला गया। घटना के समय मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों ने शोर मचाकर बस को रुकवाया और किसी तरह घायल छात्र को बाहर निकाला।
घायल छात्र की पहचान आरिब (18 वर्ष) पुत्र अफजल, निवासी नगर पंचायत उमरगंज, वार्ड नंबर 10, बिल्थरारोड के रूप में हुई है। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके पैर टूटने की पुष्टि की। वहीं, पेट में गंभीर चोट लगने के कारण हालत नाजुक देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया।
आपको बता दें कि ज्ञानकुंज के बस से ये दूसरी घटना है, विगत एक वर्ष पहले भी सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर के समीप भी एक एजेंसी से निकलते समय चक्खान गांव निवासी बाइक सवार जितेंद्र कुमार तेज रफ्तार ज्ञानकुंज की बस की चपेट में आ गया,जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज उसके परिजन अभी तक करा रहे हैं।
0 Comments