Ticker

6/recent/ticker-posts

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दरपुर में भीषण गर्मी में लू-प्रकोप/हीट वेब से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था करने की मांग –जीतेश वर्मा


सार्थक राय

सिकन्दरपुर,बलिया।। समाजसेवी अधिवक्ता जितेश कुमार वर्मा समाज की कमियां एवं जनता की समस्याओं को लोगों के समक्ष उजागर करने के लिए जाने जाते हैं। विगत दिनों उन्होंने नगर पंचायत सिकन्दरपुर में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर पंचायत से फॉगिंग कराने की मांग की थी, जिसे के मच्छरों का प्रकोप कम हो और मच्छरों से होने वाली बीमारियो का खतरा कम हो सके। इसी क्रम में उन्होंने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर को पत्रक सौप पत्रक के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दरपुर में भीषण गर्मी में लू-प्रकोप/हीट वेब से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था करने की मांग की, उन्होंने लिखा की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दरपुर में भीषण गर्मी में लू-प्रकोप/हीट वेब को देखते हुये आपातकाल वार्ड में ओ०आर०एस० का घोल, बर्फ की व्यवस्था, ठंडा पानी व कूलर की व्यवस्था किया जाये, जिससे गम्भीर बीमारी से आने वाले मरीजो को राहत मिल सके। उन्होंने उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर से निवेदन किया की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दरपुर के अधीक्षक संदीप गुप्ता को जनहित में निर्देशित कर उचित व्यवस्था कराने का आदेश दे।

Post a Comment

0 Comments