Ticker

6/recent/ticker-posts

सामूहिक विवाह समारोह में,201 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में



मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत 201 जोड़ों ने लिया फेरा

इस भव्य लगाई कार्यक्रम का गवाह बना राधिका मैरेज हाल का प्रांगण


(बेल्थरा से आशुतोष कुमार मिश्र की रिपोर्ट)


बेल्थरारोड,बलिया।(पहल,टुडे).स्थानीय तहसील के राधिका मैरेज हाल में वुधवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन सलेमपुर के सासंद रविंद्र कुशवाहा और समाज कल्याण अधिकारी मोहम्मद मुमताज़ व खण्ड विकास अधिकारी सीयर गजेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।



बुधवार को आयोजित इस सामुहिक विवाह समारोह में  दो सौ एक जोड़ों की शादी सम्पन्न कराई गई जिसमें दो मुस्लिम जोड़े भी शामिल हुए जिनका  निकाह मौलवी ने सम्पन्न कराया।

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने कहा कि ये मुख्यमंत्री योगी जी की अनुकंपा से समाज कल्याण विभाग के द्वारा पुरे प्रदेश में गरीब परिवारों की भलाई के लिए सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है,इसी के तहत आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 201 गरीब व निर्धन परिवार की बेटियों का सामूहिक विवाह कराया गया है।

समाज कल्याण अधिकारी बलिया ने कहा कि ये सरकार की मंशा के अनुरूप शासन स्तर से विभाग द्वारा ब्यवस्था किया जा रहा है जिसमे अटैची, पायल, बिछिया, डीनार सेट, कपड़ा और  साथ ही कुकर, चुनरी, टोपी के साथ पैतिष हजार का चेक लड़की दिया गया।
कुल इक्यावन हजार की ब्यवस्था है जिससे दहेज़ की ब्यवस्था को ख़त्म किया जा सके।

वहीं इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि, सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा भी पूरे कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।


इस दौरान ब्लाक प्रमुख नवानगर केशव चौधरी समाज कल्याण अधिकारी मो. मुमताज़  उपजिलाधिकारी बेल्थरारोड राजेश कुमार गुप्ता क्षेत्राधिकारी रसड़ा शिव नारायण वैस  तहसीलदार ओम प्रकाश पाण्डेय खण्ड विकाश अधिकारी गजेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक उभांव अविनाश कुमार सिंह चौकी प्रभारी मदन लाल राघव राम यादव अजय यादव भानु कुमार पाण्डेय वेड प्रकाश यादव देवा साहनी प्रियंका राय प्रतिमा सिंह पूजा प्रजापति मोनिका शुक्ला रेनू यादव क्षितिज प्रताप सिंह उर्फ अप्पू सिंह धर्मेंद्र सिंह नौशाद अहमद सहित पीएससी के दर्जनों जवान मौजूद रहे मनोरंजन के लिये बबलू बहार और प्रतिभा प्रज्ञा की टीम मौजूद रही इस।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश कुमार गुप्ता ने संचालन विपिन राय किया।

Post a Comment

0 Comments