Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रोफेसर रिजवान साहब के द्वारा जामिया कबीरिया के बच्चों के बीच गर्म वस्त्र वितरण किया गया।

 



 नवादा बिहार।

 मोहम्मद सुल्तान अख्तर।



 नवादा जिला के अंतर्गत पकरीबरावां प्रखंड के बड़ी गुलनी गांव में जामिया कबिरिया एक संस्था है।जो सामाजिक ओ मिल्ली संस्था है जहां गरीब अनाथ बच्चे को शिक्षा के साथ साथ भरण पोषण कबीरिया ट्रस्ट द्वारा किया जाता है जिसके अध्यक्ष प्रोफेसर रिजवान साहब हैं, आगे बता दें कि यह परंपरा हाजी यासीन साहब के दौर से ही चला आ रहा है। लगभग साठ सालों से यह काम होता आ रहा है। उनके बाद हाजी अब्दुल हकीम साहब जो हाजी यासीन साहब के छोटे भाई हैं और हाजी हकीम साहब के बाद उनके बड़े पुत्र हाजी फहीम साहब इस परंपरा को लेकर चले, इसी बीच उनके देहांत के बाद इसकी जिम्मेदारी प्रोफेसर रिजवान साहब जो हाजी फहीम साहब के बड़े पुत्र हैं, उन्होंने उठाया बखुबी तीन सालों से निभा रहे हैं। और आज तक यह परंपरा चला आ रहा है गरीबों के बीच जाड़े में गर्म वस्त्र और गर्मियों में लूंगी साड़ी का हमेशा वितरण किया जाता है। बिना भेदभाव के हिंदू मुसलमान हर गरीब बेसहारा के बीच वस्त्र बांटने का काम किया जाता है इसी तरह जामिया कबीरिया जो एक संस्था है जहां गरीब अनाथ  मुस्लिम बच्चे पढ़ते हैं उनमें प्रोफेसर रिजवान साहब गरम पैजामा गर्म गंजी और गर्म टोपी बटवा कर गरीब बेसहारा बच्चों  की दुआएं बटोरे, जामिया कबीरीया के संचालक अलहाज कारी मोहम्मद सुल्तान अख्तर साहब द्वारा वितरण किया गया।

Post a Comment

0 Comments