Ticker

6/recent/ticker-posts

एक पिस्टल, एक देशी कट्टा व दो अदद जिंदा कारतूस के साथ दो अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे



दिनांकः- 15.11.2021 (बलिया डेस्क)

थाना नगरा जनपद बलिया पुलिस द्वारा  एक अदद पिस्टल व एक अदद कट्टा देशी 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर के साथ  02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।


श्रीमान्  पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री राज करन नय्यर महोदय द्वारा अपराध के समूल उन्मूलन एवं आपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया श्री विजय त्रिपाठी महोदय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा महोदय श्री एस.एन. वैस व थानाध्यक्ष नगरा श्री संजय कुमार सरोज के कुशल के नेतृत्व में दिनांक 14.11.2021 को उ0नि0 मायापति पाण्डेय व उ0नि0 शिवचन्द यादव मय हमराह फोर्स के देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित/वारण्टी अभियुक्त में क्षेत्र में मामूर थे  कि मुखवीर की सूचना पर *अभियुक्तगण (1). अंगद यादव पुत्र रमाकान्त यादव निवासी ग्राम सहरोज थाना कोपागंज जनपद मऊ (2). सुधीर यादव पुत्र रामानंद यादव निवासी ग्राम सहरोज थाना कोपागंज जनपद मऊ* को एक अदद पिस्टल 9 MM व एक अदद कट्टा देशी 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर के साथ ग्राम ढेकवारी मोड के पास स्थित नहर पुलिया के पास से समय 16.20 बजे गिरफ्तार किया गया ।

 अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 221/2021 व 222/2021 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया जा रहा है ।  

*नाम पता अभियुक्त-*

1. अंगद यादव पुत्र रमाकान्त यादव निवासी ग्राम सहरोज थाना कोपागंज जनपद मऊ 

2. सुधीर यादव पुत्र रामानंद यादव निवासी ग्राम सहरोज थाना कोपागंज जनपद मऊ

*बरामदगी का विवरण-*

1. 01 अदद पिस्टल 9 MM

2. 01 अदद कट्टा देशी .315 बोर

3. 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर

*आपराधिक इतिहास-*

1. मु0अ0सं0 221/21 व 222/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट--- (अंगद यादव)

2. मु0अ0सं0 221/21 व 222/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट--- (सुधीर यादव)

*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*

1. उ0नि0 श्री मायापति पाण्डेय थाना नगरा बलिया मय फोर्स

2. उ0नि0 श्री शिवचन्द यादव थाना नगरा बलिया मय फोर्स 


*सोशल मीडिया सेल*

   *बलिया पुलिस*

Post a Comment

0 Comments