Ticker

6/recent/ticker-posts

26 अक्टूबर को होगा हजरत अब्दुल लतीफ शाह का कुल मुबारक



कानपुर,आशिक ए रसूल व मखदूमुल हजरत अब्दुल लतीफ शाह कादरी चिश्ती अशरफी रहमतुल्ला अलेैह का 51वॉ  सालाना उर्स मुबारक 24, 25, 26 अक्टूबर को बाद नमाज इशा रात्रि 8:00 बजे शुरू  हुआ !

 26 अक्टूबर 2020 तक चलने वाले इस उर्स मुबारक की शुरुआत हजरत के आस्ताने तकिया बिसातयान कर्नलगंज में जलसे ईद मिलादुन्नबी से की जाएगी जिसकी सदारत के फरा याज हजरत शाह शकील उद्दीन लतीफी व  नफीस उद्दीन लतीफी अशरफी सज्जादा नशीन आस्तानाए आलिया( हजरत अब्दुल लतीफ शाह) अंजाम देंगे इस कार्यक्रम में  उलमाए   कराम एवं बुद्धिजीवियों की उपस्थिति भी  उल्लेखनीय है!

 आस्ताने के  सज्जादा नशीन  हजरत शकील उद्दीन लतीफी ने  यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि उर्स के पहले दिन 24 अक्टूबर को जलसे मिलादुन्नबी के पहले नातिया मुशायरे का आयोजन किया जाएगा जिसमें  शोरा-ए-कराम अपने आशआर से जलसे को अजमत बख्शेगे  दूसरे दिन 25 अक्टूबर को बाद नमाज ईशा रात्रि 9:00 बजे से महफिले समा अर्थात कव्वाली का आयोजन किया जाएगा तदोपरांत सुबह 4:00 बजे मजार शरीफ को गुसल कराया जाएगा तीसरे एवं अंतिम दिन 26 अक्टूबर 2020 को कुल शरीफ होगा आप सभी  लोगों से यह अपील की जाती है कि कोविड-19  कोरोनावायरस  को देखते हुए कुल शरीफ के दिन अपने अपने घरों में रहकर ही  नियाज और फातिहा की जाएगी!


👉कानपुर डेस्क

Post a Comment

0 Comments