Ticker

6/recent/ticker-posts

हमें संकल्प लेना चाहिए कि जो अभियान साफ- सफाई का महात्मा गांधी ने शुरू किया था वह अभियान निरंतर चलता रहे- डॉ० नरेंद्र प्रसाद गुप्ता



By इमरान खान
सिकंदरपुर बलिया 2 अक्टूबर। पूरे क्षेत्र में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कहीं-कहीं सफाई अभियान चलाया गया तो कहीं बच्चों को अपने जीवन में प्लास्टिक का उपयोग न करने, चारों तरफ स्वच्छता रखने का संदेश दिया गया। 

इसी क्रम में क्षेत्र की अग्रणी संस्था गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में सुबह से ही 2 महापुरुषों के जन्म दिवस की धूम रही। गांधी जयंती के शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद गुप्ता व प्रधानाचार्य राजेश कुमार गुप्ता के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में प्लास्टिक का उपयोग न करने व चारों तरफ स्वच्छता रखने का संकल्प दिलाया गया। तत्पश्चात विद्यालय के मनोरंजन हाल में एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक डॉ. नरेंद्र प्रसाद गुप्त रहे। उन्होंने मौजूद छात्र-छात्राओं सहित अध्यापक अध्यापिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा पूरा देश दो महापुरुषों का जन्म दिवस मना रहा है। हमें संकल्प लेना चाहिए कि जो अभियान साफ- सफाई का महात्मा गांधी ने शुरू किया था वह अभियान निरंतर चलता रहे। हम अपने आस-पास सहित अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखने का संकल्प लें, जिससे कि हमारे क्षेत्र सहित हमारा देश दोनों स्वच्छ हो। इस दौरान उन्होंने सभी से अपने जीवन में प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील भी किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता ने कहा कि महात्मा गांधी ने हमारे देश को एक नई दिशा प्रदान किया। अब यह हमारा फर्ज बनता है कि हम इस देश में अपने आप को उनके आदर्शों का अनुसरण करके और आगे बढ़ें। इस दौरान मदन मोहन गुप्ता, संतोष शर्मा, दिलीप तिवारी, चंद्रमा राम, मोहम्मद रजा, प्रकाश कुमार मिश्रा, राम आशीष वर्मा, रामजी राय, सत्य नारायण चौबे, हेमंत राय, घनश्याम प्रसाद, लल्लन वर्मा, वसीम उल हक, कविंदर वर्मा, असलम अली आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता हीरा लाल वर्मा व संचालन त्रिलोकीनाथ पांडेय ने किया।

Post a Comment

0 Comments