बिल्थरारोड /बलिया - उभाव थाना के चन्दाडीह गांव के समीप सोमवार को बाइक सवार अधेड़ महिला बाइक के असंतुलित हो जाने से गिर कर गम्भीररूप से घायल हो गयी l घायल महिला को ग्रामीणों के सहयोग से सीएचसी सीयर पहुचाया जहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया l बतादे की सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के बालबघार गांव निवासिनी इंद्रावती देवी (50वर्ष)ने देवर के साथ बाइक पर सवार होकर अपने रिस्तेदारी जा रही थी कि चन्दाडीह गांव के समीप बाइक के असंतुलित हो जाने से गिर जाने से गम्भीर चोटें आ गयी l मौके पर मौजूद लोगों की मदद से सीएचसी पहुँचाया गया जहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया l
रिपोर्ट-अरविन्द कुमार यादव
0 Comments