सिकन्दरपुर/(बलिया)-स्थानीय हजीन कबीरन जामा मस्जिद के शहन में डॉट इफ्तार का प्रोग्राम हजीन कबीरन नोजवान कमेटी के तरफ से 16 रमज़ान दिन शनिवार को रखा गया है।
यह जानकारी कमेटी के सदर जनाब फैज जिलानी ने लोगों को देते हुवे कहा है की ज्यादा से ज्यादा तादाद में इस दावते इफ्तार में पहुंच कर इस प्रोग्राम को कामयाब बनाएं ।
यह सारा प्रोग्राम कमेटी के सदस्य सोनू मंसूरी ,जहांगीर अंसारी, इकबाल भाई ,जुनेद भाई, खलील भाई ,वसीम भाई ,पप्पू भाई ,नबी रसूल भाई ,दानिश अंसारी ,भोला भाई समेत कमेटी के सभी सदस्यों द्वारा किया गया है।
0 Comments