Ticker

6/recent/ticker-posts

नोजवानो ने लिया आदर्श गांव बनाने का संकल्प



बलिया:आदर्श गांव बनाने के लिए युवाओं ने आज जो संकल्प लिया उसका उद्देश्य गांवों और वहाँ के लोगों में उन मूल्यों को स्थापित करना है जिससे वे स्वयं के जीवन में सुधार कर दूसरों के लिए एक आदर्श गांव बने। जिससे लोग उनका अनुकरण उन बदलावों को स्वयं पर भी लागू करें। उक्त बातें क्षेत्र के शिवपुर में नेहरू युवा मण्डल बलिया द्वारा शिवपुर को आदर्श गांव चयन कर गांव में युवाओं द्वारा स्वच्छता , शिक्षा के साथ साथ गांव के लोगो मे स्वरोजगार के प्रति जागरूक करने के एक प्रयास की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष पवन पांडेय ने कहा कि इस गांव व आस पास के युवा जिस उत्साह के साथ इस अभियान से जुड़कर इसे सफल बनाने में लगे हैं वह सराहनीय है। श्री पांडेय ने बताया कि लोगों की भागीदारी को स्वीकार करना जैसा समस्याओं का अपने आप में समाधान है-सुनिश्चित करें कि समाज के सभी वर्ग ग्रामीण जीवन से संबंधित सभी पहलुओं से लेकर शासन से संबंधित सभी पहलुओं में भाग लें।अंत्योदय का पालन करें- गांव के 'सबसे गरीब और सबसे कमजोर व्यक्ति "को अच्छी तरह जीवन जीने के लिए सक्षम बनाएँ।लैंगिक समानता और महिलाओं के लिए सम्मान सुनिश्चित करें।सामाजिक न्याय की गारंटी को सुनिश्चित करें।श्रम की गरिमा और सामुदायिक सेवा और स्वैच्छिकता की भावना को स्थापित करें।सफाई की संस्कृति को बढ़ावा दें।प्रकृति के सहचर के रुप में रहने के लिए-विकास और पारिस्थितिकी के बीच संतुलन सुनिश्चित करें।स्थानीय सांस्कृतिक विरासत संरक्षण और प्रोत्साहन दें।आपसी सहयोग, स्वयं सहायता और आत्म निर्भरता का निरंतर अभ्यास करना।ग्रामीण समुदाय में शांति और सद्भाव को बढ़ावा देना।सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता, जवाबदेही और ईमानदारी बरतना। स्थानीय स्वशासन की भावना को विकसित करना।भारतीय संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकारों और मौलिक कर्तव्यों में प्रतिष्ठापित मूल्यों का पालन करना आदि पर काम करना है । युवा गांव के नागरिकों को उनके कर्तब्य व अधिकारों के प्रति भी जागरूक करने का काम करेंगे । युवा प्रत्येक दिन सुबह 6 बजे से 8 बजे तक गांवो में सफाई तथा इसके प्रति लोगो को जागरूक करने का प्रयास करेंगे तथा युवाओं के इस प्रयास से जहा गांव में बदलाव दिख रहा है वही लोगो द्वारा युवाओं के इस प्रयास के लिए काफी सराहना भी हो रही हैं । इस मौके पर प्रमुख रूप से पंकज, मिथिलेश, श्रीनिवास, अमित , मार्कंडेय, अनिल, छोटू आदि स्वच्छता अभियान में उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments