Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन



By-IMRAN KHAN

बलिया,01जनवरी 2026। क्षेत्र के खरीद गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम रक्षा प्रसाद गोंड़ की तीसरी पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसमें क्षेत्र भर के नागरिक व सभी दलों के नेताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में दर्जनों गरीब ,असहायों,व दिव्यांगो में कंबल वितरण किया गया। वहीं सेनानी परिवार ने सभी नेताओं को अंग वस्त्रम से सम्मानित किया।

इस अवसर पर एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय कुमार समेत सभी नेताओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर  श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में हर एक समाज के व्यक्तियों का योगदान रहा है, जिसमें हमारे समाज के रामरक्षा प्रसाद गोंड़ ने देश के आजादी की लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

पूर्व मंत्री व्यास गोंड़ ने कहा कि सौभाग्यशाली हूँ कि मुझे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम रक्षा प्रसाद गोंड़ की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने सरकार से मांग की कि उनकी अगली वर्ष मूर्ति लगनी चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी उनके योगदान को याद रख सके।
पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार राजधारी सिंह ने कहा कि उस जमाने में कोई स्वतंत्र नहीं था, अपनी बात नहीं कर सकता था ना अपनी पीड़ा किसी से बता सकता था। गांधी जी के नेतृत्व में गांव-गांव ऐसे ऐसे लोग मिले जिन्होंने गरीब लोगों को जन जागरण अभियान चलाया और लोगों के दिलों में सर्वस्व त्याग करने का जज्बा व त्याग था।
पूर्व सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी "राम रक्षा प्रसाद गोंड़" ने देश की आजादी की जो लड़ाई लड़ी और उन लोगों के त्याग और बलिदान से देश आजाद हुआ उसको सजाकर रखने की जरूरत है।

Post a Comment

0 Comments