Ticker

6/recent/ticker-posts

बैरिया बलिया में सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन


बैरिया से शकील खान की रिपोर्ट 

बैरिया बलिया। संत सुदिष्ट बाबा सामुदायिक भवन, कोटवाँ में मंगलवार को सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांगजन एवं वृद्धजन को भारत सरकार की ADIP योजना और राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत दर्जनों निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान किए गए। शिविर में पहले से पंजीकृत लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

आयोजनकर्ता शनि कुमार सिंह के अनुसार जिन लाभार्थियों का पूर्व पंजीकरण, चयन और दस्तावेज सत्यापन पूरा था, उन्हें आज के शिविर में विभिन्न प्रकार के उपकरण वितरित किए गए। साथ ही, शिविर स्थल पर नए लाभार्थियों का पंजीकरण भी किया गया, ताकि अगली सूची में और अधिक जरूरतमंद दिव्यांगजन एवं वृद्धजन को शामिल किया जा सके। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, पहचान पत्र, दिव्यांग प्रमाणपत्र तथा चिकित्सीय अभिलेख अनिवार्य रखे गए हैं।



इस शिविर के आयोजन में समाजसेवी शनि सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनके प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार इस प्रकार का व्यापक सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का क्रियान्वयन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर द्वारा किया गया।

शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू  विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन हरि कंचन सिंह व अध्यक्षता सुशील पांडेय ने किया। आयोजन में आसरा केन्द्र बलिया की केन्द्र व्यवस्थापक निधि सिंह तथा सहयोगी अभिषेक सिंह गौतम की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही। उक्त अवसर पर

बिजय बहादुर सिंह, अमिताभ उपाध्याय, दिव्यांत सिंह,  हृदया नन्द सिंह, प्रधानाचार्य आलोक सिंह, अरविंद सिंह सेगर,  रविन्द्र सिंह, गुड्डू खान, रमेश सिंह काका, विनोद सिंह, प्रमोद सिंह , सहित क्षेत्र के काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

शिविर में व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल, वॉकर, बैसाखी, श्रवण यंत्र, चश्मा, स्टिक छड़ी सहित विभिन्न सहायक उपकरण वितरित किए गए। ग्रामीणों ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि इस प्रकार का शिविर कोटवाँ क्षेत्र में पहली बार आयोजित हुआ है। जिससे काफी संख्या में जरूरतमंदों को बड़ा सहारा मिला है। 

शिविर में काजल सिंह, जनार्दन मिश्रा, सीता देवी, लखपतिया देवी सकीना बेगम सहित दर्जनों लोगों को व्हीलचेयर व अन्य उपकरण दिया गया। । स्थानीय लोगों ने उक्त कार्यक्रम को लाभकारी व सराहनीय कदम बताते हुए आयोजन टीम के आयोजक व सदस्यों के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की।

Post a Comment

0 Comments