Ticker

6/recent/ticker-posts

आरएसएस गुरुकुल एकेडमी में नवंबर के Best Class और Best Teacher का ऐलान,


आरएसएस गुरुकुल एकेडमी में नवंबर के Best Class और Best Teacher का ऐलान, जानें किसे मिला सम्मान

आरएसएस गुरुकुल एकेडमी में नवंबर महीने के "Best Class of the Month" और "Best Class Teacher of the Month" प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। प्रबंधक जयप्रताप सिंह गुड्डू ने बताया कि जूरी सदस्यों ने बच्चों के व्यवहार, अनुशासन, मॉर्निंग असेंबली प्रदर्शन, कक्षा की स्वच्छता, क्लास रजिस्टर मेंटेनेंस और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं के आधार पर निष्पक्ष अंक प्रदान किए।


इस मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चयनित कक्षा एवं शिक्षक को आज प्रशंसा शील्ड (Appreciation Shield) प्रदान की गई। जयप्रताप सिंह गुड्डू ने बताया कि यह सम्मान स्कूल के अनुशासन और उत्कृष्टता को और ऊँचाई प्रदान करता है।

रिपोर्ट-इमरान खान

Post a Comment

0 Comments