सिकन्दरपुर,बलिया। बृहस्पतिवार, सितंबर 4, को सिकन्दरपुर कस्बे के मोहल्ला मिल्की स्थित चक मुबारक दादा पीर का सालाना उर्स का आयोजन होगा। इस दौरान बृहस्पतिवार की सुबह कुरानख्वानी और देर शाम मेले का आगाज होगा।
मजार पर नातख्वांनी भी होगी, तत्पश्चात, रात 9:00 बजे नमाजे ईसा के बाद कुल शरीफ का एहतमाम किया जाएगा। आयोजन कमेटी ने नगरवासियों से ज्यादा से ज्यादा तादाद में शिरकत करने की अपील की है।
0 Comments