संपूर्ण समाधान दिवस में 219 आवेदन पत्र आए, जिसमें 07 आवेदन का मौके पर हुआ निस्तारण
✍️👉इमरान खान
बलिया,02जुलाई,(देवव्रत संवाद)। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की मौजूदगी में तहसील सिकंदरपुर में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
इसमें शिकायतकर्ता ने अवगत कराते हुए गड़ही के अतिक्रमण का मुद्दा उठाया, और कहा कि कतिपय लोगों द्वारा गड़ही का अतिक्रमण किया गया है। जिसके कारण घरों से निकलने वाली नाली का पानी हमारे खेत में आ रहा है, जिससे कि रवि और खरीफ की फसल दोनों नष्ट व बर्बाद हो रही है। शिकायतकर्ता ने शिक्षा क्षेत्र पंदह के चड़वा-बरवा गांव में जर्जर प्राथमिक विद्यालय का मुद्दा उठाया और मांग किया कि विद्यालय का ध्वस्तीकरण कर नया विद्यालय बनवाया जाय,जिससे छात्रों के साथ कोई अनहोनी न हो सके। ग्रामसभा सिसोटार का मुख्य मार्ग जो वर्षों से लंबित व खराब पड़ा है, उसको बनवाने की मांग किया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल-219 आवेदन पत्र आए जिसमें 07 आवेदन का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों/कानूनगो को निर्देश दिए कि शिकायकर्ताओं को परेशान न किया जाए और उनका आवेदन पत्र को तत्काल निस्तारण किया जाए और वरासत और पट्टे की शिकायत आती है तो उसका निस्तारण तत्काल किया जाए। मृत्य प्रमाण पत्र बनाने में विलंब नहीं होना चाहिए। उन्होंने जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम सिकंदरपुर सुनील कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल झा क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर रजनीश कुमार यादव, थानाध्यक्ष सिकंदरपुर, थानाध्यक्ष खेजुरी, थानाध्यक्ष मनियर, थानाध्यक्ष पकड़ी, डीडीओ, सीएमओ एवं जिला स्तरीय अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।
0 Comments