Ticker

6/recent/ticker-posts

NPS निजीकरण देश के लिए घातक – राजेश कुमार सिंह


सार्थक राय

 NPS निजीकरण देश के लिए घातक – राजेश कुमार सिंह

– पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों की बैठक। 

– नवानगर ब्लॉक इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन। 

– एन.पी.एस निजीकरण को बताया देश के लिए घातक। 

– सैकड़ो की संख्या में शिक्षक रहे मौजूद। 

सिकन्दरपुर,बलिया। शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र नवानगर की ब्लॉक इकाई का गठन जिलाध्यक्ष समीर कुमार पाण्डेय, जिला प्रवक्ता विनय कुमार राय एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्य राजीव कुमार गुप्ता के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अटेवा आजमगढ़ मंडल के महामंत्री राजेश कुमार सिंह रहे।


कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि राजेश कुमार सिंह को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। 

बैठक में मुख्य अतिथि ने उपस्थित शिक्षकों को संगठन के कार्यों एवं उद्देश्यों के विचार से अवगत कराया और उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एन.पी.एस निजीकरण देश के लिए घातक है। सरकार सभी  प्रकार के कार्यों के लिए शिक्षकों को याद करती है, लेकिन जब बात पुरानी पेंशन बहाली की आती है तो सरकार पीछे हट जाती है। उन्होंने कहा कि अगर हम सभी एक साथ चलते हैं तो सरकार पुरानी पेंशन की बात को एक दिन में ही मान जाएगी। 

इस दौरान ब्लॉक के कोने-कोने से उपस्थित शिक्षकों द्वारा अध्यक्ष पद पर क्रांतिदेव सिंह, महामंत्री मदन यादव, कोषाध्यक्ष उदित नारायण, ब्लॉक मीडिया प्रभारी प्रतीक मिश्रा, रणधीर वर्मा, उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार, डॉ. देवेंद्र यादव एवं संगठन मंत्री मुकेश कुमार, राम प्रताप यादव एवं दिव्येंदु शर्मा को सर्व सहमति से चयनित किया गया एवं सभी को मुख्य अतिथि द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। 

इस दौरान वेद प्रकाश आर्य, राम प्रताप यादव, रविशंकर चौबे, निर्मल राय, अरुणेन्द्र राय, अरुण कुमार राय, अभिषेक कुमार राय, प्रतीक मिश्रा, क्रांतिदेव सिंह, मो. इस्लाम, हरिशंकर प्रजापति, नवीन कुमार सिन्हा, अरविंद कुमार, संतोष कुमार, योगेंद्र यादव, चंदन कुमार गुप्ता, मो. फैयाज अंसारी, इमरान अहमद, तेज बहादुर यादव सहित अधिक संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता शशिकांत मिश्रा व संचालन उदित सर ने किया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं शशिकांत मिश्रा ने आए सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments