Ticker

6/recent/ticker-posts

गोंड,खरवार समुदाय के लोगो ने जनजाति गौरव दिवस मनाया


बिरसा मुण्डा से प्रेरणा लेकर उलगुलान आन्दोलन छेड़ने का ऐलान...

बलिया डेस्क। महान स्वतंत्रा संग्राम सेनानी आदिवासी क्रांतिवीर धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा  की जयंती जनजाति गौरव दिवस पर भारत के राजपत्र संविधान (अनूसूचित जनजाति) आदेश संशोधन अधिनियम- 2002 का अनुपालन करो गोंड, खरवार को अनूसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र सुगमतापूर्वक जारी करो" नारे के साथ बलिया जिलाधिकारी कार्यालय पर आदिवासी जनजाति गोंड, खरवार समुदाय के लोगो द्वारा उत्साह पूर्वक जनजाति गौरव बुलन्द हैं बुलन्द रहेगा के स्लोगन के साथ बिरसा मुंडा के चित्र पर फूल माला श्रधा सुमन अर्पित कर जनजाति गौरव दिवस मनाया गया तथा धरती आबा बिरसा मुंडा अमर रहें उलगुलान आंदोलन जिन्दाबाद के जोरदार नारे लगाये गये। इस अवसर पर जनजाति गोंड खरवार समुदाय के लोगो ने एक स्वर में कहा कि एक तरफ तो सरकार व जिला प्रसाशन द्वारा जनजाति गौरव दिवस मनाया जाता हैं तो वहीं दूसरी तरफ भारत के राजपत्र, संविधान व शासनादेश कि घोर अवहेलना/अवमानना करते हुये बलिया जिले के आदिवासी जनजाति गोंड खरवार को जनजाति का प्रमाण पत्र जारी करने में अनावश्यक रूप से परेशान व उत्पीड़न किया जा रहा हैं। 

जाति प्रमाण पत्र के लिये आनलाइन आवेदन करने पर आवेदन अस्वीकृत कर दिया जा रहा हैं जो महामहिम राष्ट्रपतिय राजपत्र कि घोर अवमानना है!

ऐसी स्थिति में अपनी संवैधानिक अधिकारों कि रक्षा के लिये आदिवासी क्रांतिवीर बिरसा मुण्डा जी के स्वतंत्रा संग्राम गाथा से प्रेरणा लेकर संवैधानिक  उलगुलान आन्दोलन प्रारम्भ किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार, जिला प्रसाशन व तहसील प्रशासन कि होगी। गोंड खरवार को सुगमतापूर्वक अनूसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी करने सम्म्बन्धित ज्ञापन पत्रक अपर जिलाधिकारी के हाथों में 

 गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द गोंडवाना के नेतृत्व में सौंपा गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तहसील अध्यक्ष संजय गोंड, ओमप्रकाश गोंड, सूचित गोंड, मनोज शाह, सुरेश शाह, जियुत जी गोंड, गोपाल जी खरवार, तारकेश्वर खरवार , परशुराम खरवार, देव मुनि गोंड, दीपक गोंडवाना, शंकर गोंड, राम चरन गोंड, मंजीत गोंड, विशेश्वर गोंड, जय प्रकाश गोंड, शुभम गोंड, विशाल गोंड, अशोक क़ुमार, रघुनाथ गोंड, विक्रम गोंड, रोहित क़ुमार, अनीश क़ुमार, छोटेलाल गोंड, भुनेश्वर गोंड उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments