शकील खान
कमरे में फांसी लगाकर छात्र ने दे दी जान, कोटा में रह कर करता था पढ़ाई ।
बैरिया ,(बलिया ) स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटवा के पुरवा देवकीछपरा निवासी मंगल वर्मा के 19 वर्षीय पुत्र रोशन वर्मा ने सोमवार की देर रात कमरे में पंखे से गमछे के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर बैरिया पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
प्राप्त सूचना के अनुसार देवकी छपरा निवासी रोशन वर्मा (19) पुत्र मंगल वर्मा (सोनी) ने सैनिक स्कूल से 12वीं की शिक्षा ग्रहण की। फिलहाल वह कोटा में आईआईटी की तैयारी कर रहा था। कुछ दिन पूर्व उसके सिर में तेज दर्द होने के बाद परिजन इलाज के लिए बीएचयू ले गए थे।चिकित्सकों ने किसी नस के दबने की सम्भवना व्यक्त करते हुए एमआईआर कराने की सलाह दी।
एमआईआर की रिपोर्ट अभी आने ही वाली है। सोमवार को रोशन घर के बरामदे में अपने परिजनों के साथ सोया था।अचानक रात को किसी समय वह रूम में चला गया। रूम का दरवाजा बन्द करके पंखे पर गमछे के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली। भोर में जब परिजनों की नींद खुली तो ये नजारा देखकर दहाड़े मारकर रोने लगे।
आसपास के लोगों का कहना है कि रोशन तीन भाइयों में बीच का था और होनहार बच्चा था वह पढ़ लिख कर उच्च पद पर आसीन होने की बात करता था। पर होनी को कुछ और मंजूर था । इस बाबत एसएचओ धर्मवीर सिंह ने कहा परिजनों के सूचना पर शव का पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। अचानक हुए घटना से लोगो में तरह तरह की चर्चा हो रही है। पूरे परिवार के दुलारा का इस तरह दुनिया से चले जाने से परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार के लोगो का रोते रोते बुरा हाल है ।


0 Comments