Ticker

6/recent/ticker-posts

बांसडीह रोड थानाध्यक्ष के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा



हल्दी।(सन्तोष तिवारी).आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर के निर्देश पर मगंलवार को बांसडीह रोड  थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह की नेतृत्व  में थाने के सभी पुलिस कर्मियों के साथ तिरंगा यात्रा पैदल मार्च निकाली गयी।

यह तिरंगा यात्रा बासडीह रोड थाने से शुरू होकर छाता चट्टी होते हुए वापस थाने पर आकर समाप्त हुआ।यात्रा में  भारत माता की जय के गगनभेदी जयकारों से पूरा क्षेत्र गूँजने लगा।।इस मौके पर थानाध्यक्ष के साथ उपनिरीक्षक अलपेश्वर मुन्ना राम कासंटेबल सौरभ तिवारी दिनेश,शत्रुधन कुमार चन्द्र शेखर सहित सभी महिला व पुरुष पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments