Ticker

6/recent/ticker-posts

धूमधाम से मनाया गया शनिचरा बाबा का पूजन उत्सव


हल्दी।(रिपोर्ट-सन्तोष तिवारी).क्षेत्र के ग्राम बिगही मे  स्थित शनिचरा बाबा का  पूजा शनिवार शाम को धूमधाम से मनाया गया। वही  मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। पूजा को लेकर देर शाम तक शनिचरा बाबा के दर्शन को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।  पूजा पर परंपरागत तरीके से शनिदेव की पूजा की गई तथा महिलाओं ने  गीत गाया।  पूजा को लेकर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।  तुरहा समाज द्वारा आयोजित इस पूजा में  सभी वर्ग के लोग काफी श्रद्धा के साथ शामिल रहे।  पूजा के दौरान भक्ति गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय बन गया था। इस अवसर पर सैकड़ो महिलाऍ पुरुष श्राद्वालु उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments