Ticker

6/recent/ticker-posts

दो बसों की आमने सामने की टक्कर में चार की मौके पर ही मौत,25 घायल




मऊ के हलधरपुर थाना क्षेत्र के गुलौरी धर्मागतपुर गांधी आश्रम के पास दो बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के अगले हिस्से का क्षतिग्रस्त हो गया।


दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए।

सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

 जनपद मुख्यालय से एक प्राइवेट सवारी बस सवारियों को लेकर बलिया जा रही थी। जैसे ही बस हलधरपुर थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर गुलौरी स्थित गांधी आश्रम के पास पहुंची, सामने से चुनाव ड्यूटी में जा रही बस से जोरदार भिड़ंत हो गई।


इस दुर्घटना में सवारी बस में सवार बलिया जनपद के संवरा निवासी निवासी नाजिम (55), सरायभारती निवासी सदानंद राजभर (50), बलिया निवासी राजू तिवारी (50) तथा गाजीपुर जनपद के गोविंदपुर निवासी सिपाही अनिल कुमार यादव (45) की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि बलिया जनपद के कंसो पटना निवासी पूजा सिंह (25), रसड़ा के कटियारी निवासी लल्लन चौहान (40), पटना थाना रसड़ा निवासी पवन कुमार सिंह (20), रसड़ा के संवरा निवासी श्याम देवराम (40) को उपचार के लिए रतनपुरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जबकि अन्य घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।





Post a Comment

0 Comments