श्रीगंगानगर। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में गोगामेडी थाना क्षेत्र मेंएक व्यक्ति को गांव के कुछ दबंगों द्वारा की गई मारपीट के कारण मौत होने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामगढ़ निवासी राजेंद्र स्वामी को कुछ लोगों ने अकेले जाते हुए पकड़ लिया और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया।
बीच-बचाव करने आए उसके एक पुत्र और एक अन्य युवक को भी घायल कर दिया।
बुरी तरह जख्मी हुए इस व्यक्ति की नोहर के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाने के बाद आगे इलाज के लिए सिरसा ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई। उसका पुत्र गंभीर हालत में उपचाराधीन है।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों में से दो को राउंडअप कर लिया है। बाकी की धरपकड़ की कार्यवाही चल रही है।
मृतक राजेंद्र के भाई द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर बलवीर जाखड़ और उसके दो पुत्रों रविंद्र एवं राकेश के अलावा पवन गोदारा तथा राकेश पुत्र ओमप्रकाश और तीन चार अन्य व्यक्तियों पर हत्या के आरोप में आज मामला दर्ज किया गया।
0 Comments