रेवती।सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा द्वारा नगर के बीज गोदाम से पूरब स्थित श्रेया उत्सव वाटिका में मंगलवार के दिन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होते हैं।किसी भी देश के विकास में व्यवसायियों का अहम योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बनाए गए नियमों से कुछ लोगों को परेशानियां होती हैं।जीएसटी को लेकर व्यापारी वर्ग परेशान हुए।जिस पर सरकार ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में बैठक कर इसमें लगातार संशोधन किया गया।कहा कि सरकार द्वारा आर्थिक सुधार की घोषणा होते ही शेयर बाजार मैं उछाल आ गया।विशिष्ट अतिथि बांसडीह विधानसभा के भाजपा नेता अजय शंकर पांडेय'कनक' ने कहा कि इस चुनाव से रेवती में व्यापारी संगठन में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है।आप लोगों द्वारा जो मांग की गई है तीन दिनों के भीतर स्ट्रीट व सोलर लाइट लगा दिया जाएगा।सेनानी तथा व्यापारी रघुराई राम के नाम पर गेट बनेगा तथा व्यापारियों के लिए एक भवन का निर्माण भी कराया जाएगा। इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ अभाउ व्मुयापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द गांधी व मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन करके किया।श्री गांधी ने विरेन्द्र गुप्ता(अध्यक्ष),राजेश कुमार(महामंत्री) तथा रमेश मणिक(कोषाध्यक्ष) को पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलाया।प्रयाग चौहान,प्रदीप गुप्ता,मनोरमा गुप्ता,शंभू शरण बेहाल,कौशल सिंह, ओंकार नाथ ओझा,डा.एसबी यादव, सतीश गुप्ता,प्रभारी निरीक्षक शिव मिलन आदि रहे।अध्यक्षता नन्दलाल केसरी व संचालन अनिल केशरी ने किया। ---------------------------------------------- इनसेट रेवती। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान व्यापारियों ने सांसद रविन्द्र कुशवाहा जी समक्ष इंटरसिटी एक्सप्रेस,मोबाइल ट्रांसफॉर्मर,रोडवेज बस संचालन आदि की मांग की गयी। व्यापारियों की मांग पर सांसद श्री कुशवाहा ने इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव व सांसद निधि से मोबाइल ट्रांसफॉर्मर देने की घोषणा किया।कहा कि रोडवेज बस संचालन के लिए पत्र लिखूंगा एवं सीएचसी पर स्वास्थ्य सुविधाओं के बाबत सीएमओ से बात करूंगा।इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत व्यापारियों ने 51 किलो की माला के साथ किया। 1क़
0 Comments