सिकन्दरपुर, बलिया। समय से वेतन नहीं मिलने, निर्धारित वेतन से कम वेतन मिलने और ईपीएफ का कोई हिसाब नहीं होने आदि की मांगों को लेकर संविदा लाइनमैनों ने बुधवार को हड़ताल कर दिया। संविदा लाइनमैनों के कार्य बहिष्कार पर जाने से बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गई । इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को बिजली कट के रूप में भुगतना पड़ा।
बुधवारवार को उपकेंद्र पर सुबह से आपूर्ति प्रभावित रही। लाइनमैनो का कहना है कि 5 माह से हो रही वेतन में कटौती व फिक्स वेतन नहीं मिल रहा हर महीने का वेतन अलग अलग आता है। दो महीने से वेतन भी नहीं मिला है उनके बाल बच्चे खाने खाने को मोहताज हैं। वे समय से अपने सारे काम निपटा रहे हैं। उन्होंने मांग किया है कि समय से वेतन मिले तथा वेतन में बढ़ोतरी हो न कि वेतन में कमी हो।
लाइनमैन राजेश ने बताया कि पहले मिलने वाले वेतन से कुछ वेतन काट कर ही मिल रहा है। वेतन में बढ़ोतरी समझ में आता है लेकिन वेतन काटकर क्यों मिल रहा है नहीं समझ में आ रहा है। उन्होंने बताया कि कई बार इसकी शिकायत एक्सियन से की गई है लेकिन अभी तक उनके मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया है। इस दौरान एक्सियन आर.के. भारती ने बताया कि थोड़ी बहुत समस्याएं हैं जिसको संज्ञान में ले लिया गया है। बहुत जल्दी ही समस्याओं का निस्तारण कर दिया जाएगा तथा समय से सभी लाइनमैनों तथा अन्य कर्मचारियों को भुगतान हो जाएगा।
आखिर कार शाम को अधिकारियों के आश्वासन पर बिजली व्यवस्था बहाल की गई।
बिजली कर्मियों ने बताया है कि अधिकारी के आश्वासन पर हम आज बिजली व्यवस्था बहाल कर रहे हैं अधिकारी द्वारा हम लोगों से 5 सितंबर तक का समय मांगा गया है।अगर 5 सितम्बर तक भुकतान नहीं हुआ तो हम लोग फिर से हड़ताल करनें को बाध्य होंगे।
इनसेट-
संविदा कर्मी राजेश कुमार नें बताया कि
पूर्व में भी पिछले एक साल सन 2018 का वेतन पहले से ही बाकी है जिसका भुकतान अभितक नहीं किया गया। सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। हम आश्वासन पर कब तक काम करेंगे हमारे भी बाल बच्चे हैं। हमको भी बच्चों के पढ़ाई लिखाई कपड़ा खाने पीने की व्यवस्था करनी पड़ती है। यही हाल हम सभी संविदा कर्मियों का है हम लोग दिन रात एक करके पूरे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को ठीक ढंग से चलाते है हम एक फोन कॉल पर क्षेत्र के किसी भी एरिया में पहुंच कर हर हाल में वहां की बिजली को दुरुस्त करते है।
इस दौरान एसएसओ अमरजीत, एसएसओ अमित, एसएसओ अभिमन्यु, जितेंद्र यादव, राकेश यादव, लाइनमैन राजेश, योगेश, ऋषि कांत, किरण, इकबाल, नंदू, उमेश, रमेश ओझा, हरी, मनीष, श्रीनिवास, चंद्रभूषण, भीम यादव, अमरिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।
0 Comments