सिकन्दरपुर(बलिया)18अगस्त।क्षेत्र के मालदह चट्टी पर पिछले कई महीने से लावारिस स्थिति में रह रहे 32 वर्षीय युवक की रविवार को हालत अचानक बिगड़ गई।गांव के प्रधान ने मानवता के नाम पर उक्त युवक को इलाज हेतु ले जा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर में भर्ती कराया।विशेष फायदा नहीं होने पर केंद्र के डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस दौरान सूचना पा कर स्वास्थ्य केंद्र पहुंची पुलिस ने एम्बुलेन्स मंगा कर युवक को सदर अस्पताल भिजवाया।डाक्टर के अनुसार युवक के शरीर में खून की कमी के चलते उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है।
मालदह के प्रधान ने बताया कि बंगाल का रहने वाला शिबू नामक यह युवक पिछले तीन महीने से लावारिस हालत में गांव की चट्टी पर रह रहा था। कोई कुछ दे देता था तो खा लेता था।अन्यथा उसी तरह से भूखा ही रह जाता था।वह यहां कैसे आया,कौन लाया ,किसी को पता नहीं है।
0 Comments