Ticker

6/recent/ticker-posts

पंचायत के दौरान दो पक्षों में जमके हुई मार


सिकन्दरपुर(बलिया)27अक्टूबर।थाना क्षेत्र के भगड़ा(जमुई)गांव में शनिवार को सुबह पंचायत के दौरान दो पक्षों में जबरदस्त मार पीट हो गई।जिसमें दोनों तरफ के पांच लोग घायल हो गए।घायलों में दो का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।


गांव के हरेराम यादव(58)एवं सुरेन्द्र यादव(55)के बीच एक नाव को लेकर विवाद चल आ रहा है ।विवाद को समाप्त कराने हेतु गांव में सुबह पंचायत बैठी थी।उसी दौरान दोनों पक्षों में तू तू-मैं मैं शुरू हो गया।जो बाद में मार पीट में बदल गया।इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लाठी- डंडे चले। जिसमें हरेराम व सुरेन्द्र सहित धर्मेंद्र यादव(22),संजय यादव (40)व मनीष यादव(35)घायल हो गए।बाद में पंचायत में इकट्ठा लोगों ने बीच बचाव कर किसी तरह दोनों पक्षो को शांत कराया।मार-पीट के बाद दोनों पक्षों ने थाने पहुंच एक -दूसरे के खिलाफ तहरीर दिया।जिसके बाद पुलिस के संरक्षण में स्थानीय सी.एच. सी.इलाज व मेडिकल के बाद हालत गम्भीर देख कर डॉक्टर ने सुरेन्द्र यादव व संजय यादव को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।



Post a Comment

0 Comments