सहतवार (बलिया ब्यूरो)। शनिवार के दिन मे 9- 30बजे के करीब बिसौली चट्टी पर बिजली की सार्ट सर्किट से लगी आग से दो लोगो की दो प्लानी सहित उसमे रखा कपड़ा,चौकी व अन्य सारा समान जलकर राख हो गया । आस पास के लोगो ने किसी तरह से आग पर काबू पायी ।
बताया जा रहा है कि शनिवार के दिन मे 9-30 बजे के करीब बिसौली चट्टी पर 220 वोल्ट का तार अचानक टूट गया ।जिसमे से चिगारी निकलकर कमलेशसिह पुत्र| स्व लक्ष्मणसिह के प्लानी पर गिर गयी। जिससे प्लानी मे आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर बगल मे रहने वाले रंजीत शर्मा के एक प्लानी को पकड़ ली ।जिससे उसमे रखा सारा समान जलकर राख हो गया ।





0 Comments