सुखपुरा(बलिया) : बलिया-सिकन्दरपुर मुख्य मार्ग के भरखरा चट्टी पर सड़क के किनारे तार के सहारे लटकता बिजली का पोल बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है और विभाग कुम्हकर्णी निद्रा मे मगन है।लगभग 20 दिन पूर्व तेज रफ्तार से आती हुई एक अनियंत्रित बोलेरो विद्युत पोल से जा टकराई जिससे पोल के नीचे के हिस्से के करीब 3 फीट के परखचे उड़ गये लेकिन उपर केवल तार से जुड़े होने के कारण पोल तार के सहारे झुका खड़ा है,और खतरे को दावत दे रहा है ।पोल के एक किनारे से वाहनो से व्यस्त सड़क गुजरती है तो दुसरे किनारे आबादी बसी है और पोल को रोक कर रखने वाला केबल तार भी वहुत पतला है जो कभी भी टूट सकता है। पास मे रहने वाले लोग या सड़क से गुजरने वाले लोग या वाहन उसके चपेट मे आ सकते हैं।लोगों ने प्रशासन व विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियो का ध्यान इस सम्भावित खतरे की ओर आकृष्ट कर क्षतिग्रस्त पोल को यथाशीघ्र बदलने की मांग की है।
Post a Comment
0
Comments
हमारे यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज,इंस्टाग्राम से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
0 Comments