Ticker

6/recent/ticker-posts

विभिन्न योजनाओं की प्रगति को बेहतर करने हेतु हुई ग्राम प्रधान संघ की बैठक


कुशीनगर(ब्यूरो): जनपद के विकास खण्ड खड्डा के ब्लाक सभागार में आज पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम प्रधान संघ की बैठक संपन्न हुई।
मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे ग्रामप्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रद्युम्न तिवारी ने कहा कि ब्लाक में 20 मॉडल स्कूल, 09 ए एन एम सेन्टर बनने प्रस्तावित हैं।
जिन पर तेजी से कार्य किये जाने की आवश्यकता है।
साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित व्यक्तियों का आवास समयावधि के अंदर पूर्ण कराने का निवेदन भी सभी उपस्थित ग्रामप्रधानों से किया।
कार्यक्रम में उपस्थित ए डी ओ पंचायत मैनेजर सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनने वाले व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण में तेजी लाये जिससे ग्रामपंचायत में अन्य छूटे पात्र व्यक्तियों का चयन कर उन्हें इस योजना से लाभान्वित किया जा सके।
कार्यक्रम के दौरान वहाँ रजनीकान्त मणि,वशिष्ठ मणि त्रिपाठी,अभय यादव,रामकृपाल कन्नौजिया,इजहार आलम,पिन्टू,नथुनी,दिनेश,रामप्रताप प्रजापति, गणेश कुशवाहा,हीरालाल,मुन्ना यादव,नागेन्द्र,साबिया खातून,रामकल्प,चन्द्रिका, सहित लगभग सभी ग्रामपंचायतों के प्रधान उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- राहुल पाण्डेय।

Post a Comment

0 Comments