Ticker

6/recent/ticker-posts

तीन चोर माल समेत गिरफ्तार

बलिया (ब्यूरो)- बांसडीह थाना क्षेत्र में जनवरी माह में हुई मोबाइल दुकान की चोरी में पुलिस ने सर्विलांस व मुखबिर की मदद से तीन चोरो को माल समेत पकड़ने में सफलता पाई है। 28 जनवरी की रात घोरौली बाजार में चंदन वर्मा की मोबाइल की दुकान में भीषण चोरी हुई थी। इसके बाद से ही पुलिस इस मामले के खुलासे के लिए लगी हुई थी।I
इसी छानबीन में सोमवार की रात पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली कि कुछ संदिग्ध बांसडीहरोड स्टेशन पर कुछ सामान के साथ कही जाने की फिराक में बैठे है। जिसके बाद थानाध्यक्ष ने स्वाट टीम व थाने की टीम के साथ उक्त स्थल पर घेराबंदी कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस को देखकर उनके भागने के प्रयास से उनकी संदिग्धता और प्रमाणित हो गयी। पुलिस को उनके पास से काफी मात्रा में चोरी का माल मिला। पकड़े गए युवकों की पहचान , मेडिकल बिंद , राजू बिंद, व बुधन के रूप में हुई। इनके पास से पुलिस को 11 मोबाइल, 2 लैपटॉप व एक चार्जर मिला। ये सारे समान इनके द्वारा घोरौली चट्टी पर चंदन वर्मा की दुकान से चुराए गए थे।
पूछताछ में चोरो ने उक्त दुकान में चोरी की बात को स्वीकार कर लिया । पुलिस ने इनसे काफी पूछताछ की जिसके आधार पर इनके द्वारा चोरी की घटना को लेकर सारी बात सामने आ गयी। घटना के खुलासे से जहा पीड़ित दुकानदारों में खुशी है वहीं इसे पुलिस की भी बड़ी कामयाबी मानी जा रही है!

Post a Comment

0 Comments