सिकंदरपुर (बलिया) क्षेत्र के वार्ड नम्बर 22 के
जिलापंचायत सदस्य की तैयारी के बाद रविवार कि शाम बाबू विमल राय (आंदोलन) ने अपने आवास पर होली मिलन की कार्यक्रम के बाद सोमवार की सुबह गांव का दौरा शुरू कर दिए। इस क्रम में ग्राम सभा लिलकर व चक्खान में दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ घूमते हुए कहा कि मेरे रहते मेरे किसी भी कार्यकर्ता के मान सम्मान में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आएगी। और मै मरते दम तक सच्चाई के साथ खड़ा रहूंगा। इस मौके पर सत्यदेव साहनी, रोशन चौधरी, अजय खरवार, रामू चौहान, राकेश गुप्ता नन्हे, ओमप्रकाश, विजय साहनी, पुष्कर राय मोनू, राम कुमार भारती, उमेश सिंह, मनीष कुमार, राम बहादुर बिंद, हरिंदर, कविंदर राय, अजीत राय मिंकू, टिंकू राय, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।


0 Comments