Ticker

6/recent/ticker-posts

पत्रकार के निधन पर श्रद्धांजलि शोक सभा का आयोजन


सिकन्दरपुर, बलिया।- लोकतंत्र सेनानी व पिछले चार दशको से आज समाचार पत्र में कार्य कर चुके वरिष्ठ पत्रकार एवं लोकतंत्र सेनानी चुन्नीलाल गुप्ता के निधन पर रविवार को सिकन्दरपुर बस स्टैंड चौराहा स्थित दुबरी चौधरी कटरा में स्टडी प्वाइंट कोचिंग पर "प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन" के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पत्रकारों द्वारा श्रद्धांजलि शोक सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के संरक्षक घनश्याम तिवारी व संचालन तहसील अध्यक्ष अजय तिवारी ने किया। मौके पर उपस्थित पत्रकारों ने स्व. चुनीलाल गुप्ता के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की।

शोकसभा को संबोधित करते हुए उपस्थित लोगों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विजेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि वह नेक इंसान और उनके दोस्त थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। घनश्याम तिवारी  ने कहा कि पत्रकारिता जगत में चुनीलाल गुप्ता मील का पत्थर थे और यही कारण है कि उनकी असामयिक मौत ने हर कलमकार को झकझोर कर रख दिया है। अजय तिवारी ने कहा की स्वर्गीय चुनीलाल गुप्ता बड़े छोटे में कोई भेदभाव नहीं करते थे। मौके पर रामजी यादव, नवीन सिंह, रमेश जायसवाल, नारायण पांडेय, अरविंद पाण्डे, रजनीश श्रीवास्तव, आरिफ अंसारी, इमरान खान, मनीष गुप्ता, आशुतोष मिश्र, बख्तियार खान, रजनीश खरवार, दुर्गेश शर्मा, समीर, दिलशाद, सार्थक राय, दिनेश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी उपस्थित थे।









































Post a Comment

0 Comments