Ticker

6/recent/ticker-posts

समस्त प्रत्याशियों अपने व्यय लेखा पंजी व्यय, लेखा टीम के समक्ष प्रस्तुत करें


बलिया डेस्क। नगरीय सामान्य निर्वाचन- 2023 के निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों का सार संग्रह के अनुसार प्रत्येक अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे प्रचार अवधि के दौरान कम से कम तीन बार निजी रूप से या अपने निर्वाचन एजेंट के माध्यम से अपने व्यय लेखा पंजी व्यय लेखा टीम के समक्ष अवश्य प्रस्तुत करें। जिसमें नगर पालिका परिषद रसड़ा, नगर पंचायत नगरा, नगर पंचायत बलिया,नगर पंचायत चितबड़ागांव, नगर पंचायत रतसड कला, नगर पंचायत बेल्थरारोड, नगर पंचायत सहतवार, नगर पंचायत रेवती, नगर पंचायत मनियर, नगर पंचायत बांसडीह, नगर पंचायत सिकंदरपुर एवं बैरिया निर्धारित है। साथ ही निरीक्षण स्थल पेंशन भवन कोषागार बलिया में प्रथम 02 मई, द्वितीय 06 मई एवं तृतीय 09 मई को प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

समस्त प्रत्याशियों से अपेक्षा करते हुए मुख्य कोषाधिकारी/प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा ममता सिंह ने बताया है कि उक्त निर्धारित तिथि एवं स्थान पर निर्धारित रीति से उपस्थित होकर अपने नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत में गठित/नामित व्यय लेखा टीम से निरीक्षण का कार्य संपन्न कराएं।

Post a Comment

0 Comments