Ticker

6/recent/ticker-posts

खेलकूद प्रतियोगिता आपसी सद्भावना व भाईचारे को देता है जन्म: दानिश अंसारी


बाज़ार सलाबत में टूर्नामेंट का दानिश अंसारी ने किया समापन

भदोही।(शाहिद सिद्दीकी).

मुहल्ला बाज़ार सलाबत खां क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि नगर पालिका भदोही के भावी चेयरमैन प्रत्याशी दानिश अंसारी ने समापन किया। तत्पश्चात श्री दानिश अंसारी ने एक ओवर क्रिकेट खेलकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। फाइनल मैच में लायंस क्लब कजियाना ने नुरखानपुर को 6 विकेट से हराया। इस अवसर पर क्रिकेट मैच पचभैया, बंधवा नई बस्ती, जल्लापुर नई बस्ती, आलमपुर, इस्लामपुर, बाज़ार सलाबत खां, घमहापुर, छेडीबीर, बकुचियाँ आदि मुहल्लों के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि  ने खेल का शुभारंभ करने के पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। लेकिन इससे पूर्व श्री दानिश ने कहा कि हमारे जीवन में कामकाज के साथ ही साथ खेलकूद भी काफी जरुरी है। खेलकूद हमारे शरीर मे स्फूर्ति लाने का काम करता है। अच्छे खिलाड़ी अपने खेल प्रतिभा के प्रदर्शन से रोजगार के अवसर को भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से आपसी सद्भावना व भाई चारे को भी जन्म देता है। खिलाड़ी अपने अच्छे प्रदर्शन करके आगे बढ़े। इसके जरिए वह भदोही का नाम रौशन करें।

इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी और सभासद प्रत्याशी शुफियान अंसारी, सभासद पति खुर्रम अंसारी, वहीं प्रतियोगिता का कमेंट्री हिंदुस्तान के माने जाने कमेंट्रेटर साभासद पति खुर्रम अंसारी रहे।

Post a Comment

0 Comments