Ticker

6/recent/ticker-posts

दहेज हत्या के वांछित अभियुक्त के घर हुई धारा-82 की कार्रवाई


पुलिस ने मुनादी कराकर गवाहों के सामने चस्पा किया नोटिस

भदोही। (शाहिद सिद्दीकी).

कोतवाली पुलिस ने रविवार को शहर के चर्चित बेटी दिलकुशा दहेज हत्या कांड के अभियोग में वांछित अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय 

के आदेश पर धारा-82 सीआरपीसी की कार्रवाई की।

पुलिस ने अभियुक्त शोएब अहमद के सालिमपुर के अयोध्यापुरी कालोनी में स्थित निवास पर मुनादी कराकर नोटिस को चस्पा किया। न्यायालय के समक्ष पेश न होने पर अभियुक्त की सम्पत्ति जब्त होगी।

उक्त कोतवाली क्षेत्र के सालिमपुर के अयोध्यापुरी कालोनी निवासी शोएब अहमद पुत्र मुस्ताक अहमद दहेज हत्या का वांछित अभियुक्त है। यह वांछित अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार 

लगातार फरार चल रहा है। अभियुक्त उपरोक्त को नियत तिथि तक न्यायालय के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए आदेशित किया गया है। यदि उक्त अवधि के अन्दर अभियुक्त न्यायालय के समक्ष उपस्थित नही होगा तो उसकी चल-अचल सम्पत्ति जब्त कर ली जाएगी। न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश के आदेश के क्रम में अभियुक्त के निवास स्थान पर कोतवाली के उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार राय व उपनिरीक्षक शिवनाथ सिंह मय हमराहियों के साथ वहां पर पहुंचकर उदघोषणा कर मुनादी (डुग-डुगी) कराई एवं उनके द्वारा 82 सीआरपीसी की नोटिस गवाहों के समक्ष चस्पा किया गया।

Post a Comment

0 Comments